The Astrology Online

शुक्रवार, जनवरी 25, 2008

शेयर बाजार में मंगल का रोल

नए साल में शेयर बाजार ने कई तेज उतार चढाव किए हैं। इसलिए सोचा कि नए साल का पहला पोस्‍ट शेयर बाजार पर ही लिखूं। शेयर बाजार का सीधा संबंध मंगल से है। किसी व्‍यक्ति विशेष की कुण्‍डली में मंगल की सकारात्‍मक स्थिति उसे शेयर बाजार में लाभ दिलाती है। बारह भावों में से पांचवा भाव प्रारब्‍ध से जुडा होता है। पूर्व जन्‍म के कर्म हमें इस जन्‍म में अनायास लाभ दिलाते हैं। पांचवें भाव के साथ मंगल का साथ होने पर हौंसला और भाग्‍य आपस में जुड जाते हैं।
इस तरह शेयर बाजार की उतार चढाव के बीच द्वीप की तरह खडा व्‍यक्ति आसानी से प्रेशर को झेल जाता है और आशातीत धन कमाता है। किसी व्‍यक्ति की कुण्‍डली में शेयर बाजार से पैसा कमाने का योग है अथवा नहीं यह देखने के लिए पहले उसके पांचवें भाव के सब लार्ड को देखने की आवश्‍यकता होती है। पांचवें भाव का सबलार्ड किसी भी तरह से मंगल से संबंध बनाता हो तो समझ लीजिए कि शेयर बाजार का काम किया जा सकता है। इसके बाद नम्‍बर आता है बाजार में टिके रहने का। इसके लिए जरूरी है कि जातक का सूर्य भी मजबूत हो यानि सूर्य लग्‍न, पांचवें या मंगल से अच्‍छी तरह संबंधित हो तो ऐसा व्‍यक्ति पूरे भरोसे के साथ अंत तक बाजार में टिका रहता है। एक दिन में कई बार सौदे करने वाले लोगों के लिए चंद्रमा को भी देखना पडता है। ऐसे लोगों का चंद्रमा बारहवें भाव से संबंध कर या तो पूरी तरह खराब हुआ होता है या फिर पांचवे भाव में ही बैठकर स्‍पेक्‍युलेटिव माइंड देता है। चंद्रमा की खराब स्थिति में व्‍यक्ति शेयर बाजार से कमाकर भी सुखी नहीं रह पाता है जबकि पांचवे भाव का चंद्रमा वाला व्‍यक्ति शेयर बाजार में आसानी से कमाता है और जल्‍दी बाहर आ जाता है।

3 टिप्‍पणियां:

  1. बन्दर के सौदागर की कहानी से आपको जाना है और आज आपका ब्लोग खोज निकाला है. मंगल कैसे करता है अमंगल, कैसे मचाता है दंगल, और कैसे निकालता है जंगल से. इस बारे में जानने के लिये मुझे आपसे बेहतर कोई नहीं लगा है. क्या आपने मुझे पहचाना, तो बतायें और मेरे किसी ब्लोग पर आयें.स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  2. दिन भर शेऐर मार्केट मे घुसे रहने से अच्छा है कि वक्त देख कर गिरी मार्केट मे अच्छी कम्पनी के शेऐर उठाओ और लम्बे समय के लिये भूल जाओ ।

    जवाब देंहटाएं
  3. Good Posting on your blog. Keep it up. Why dont you publish your blog in english then there will be more readers.If you can write in english then i can offer you to post articles in my website also.All the best.

    जवाब देंहटाएं