The Astrology Online

शुक्रवार, जुलाई 06, 2012

Astrological favorable day to wear a new cloth

सौभाग्‍यशाली बनने के लिए 
अनुकूल नक्षत्रों में पहने नए कपड़े

Astrology Today by Sidharth Joshi

Astrology Today by Sidharth Joshiमेरा एक ममेरा भाई है। उसके सिर पर हमेशा से सलमान खान जैसा बनने का भूत सवार रहता है। उसके नेत्र कुछ बड़े आकार के हैं। कुछ कुछ सलमान खान की तरह। सिर और मुंह लंबोतरा है, लेकिन दूर से (करीब एक डेढ़ किलोमीटर दूर से) देखें तो वह लगभग सलमान खान जैसा दिखता है। हाइट अच्‍छी है और शरीर पतला। यह दोनों कारण किसी आम इंसान के लिए खुश होने का सबब हो सकते हैं, लेकिन इन दोनों “विशेषताओं” को लेकर वह हमेशा दुखी रहा। 

एक दिन उसने निश्‍चय कर लिया कि अब बॉडी को बिल्‍कुल सलमान खान की तरह बनाना है। जिम जाकर फीस पूछी तो पता चला कि पहले पांच हजार रुपए लेंगे फिर हर महीने डेढ़ हजार। उसे जंचा नहीं। यह तो महंगा शौक हो गया। उसने पहलवानी अखाड़े में पता किया, जिसमें ट्रेड मिल और मल्‍टीजिम जैसी कुछ आधुनिक मशीनें भी लगी हुई थी। पहलवान गुरुजी ने कह दिया, पहले तीन किलोमीटर की दौड़ और बाद में अखाड़े पहुंचकर सौ उठक-बैठक और सौ दण्‍ड निकालने के बाद मशीन के पास जाने देंगे। 

Astrology Today by Sidharth Joshiभाई तैयार हो गया। दौड़-दाड़ कर पहुंच गया अखाड़े। वहां पहुंचते ही देखा कि सभी पहलवानों ने लंगोट धारण कर रखे हैं। गुरुजी ने फरमान जारी किया, भईये खोल निकर और आ जा लंगोट में। भाई ने लंगोट सिला ही नहीं रखा था, अब क्‍या किया जाए, पहले दिन किसी तरह गुरुजी से माफी मांगी और लौटकर घर आया। कुछ पैसे अपनी मां से लिए और बाजार जाकर लंगोट सिलाने के लिए इधर-उधर घूमने लगा। 

किसी ने एक दुकान बताई वहीं सिले सिलाए लाल रंग के लंगोट पड़े थे। उसने अखाड़े में भी देखा कि सभी लाल रंग के लंगोट पहने हुए थे। अब सलमान खान तो बाकी क्रू से अलग दिखेगा। ऐसे में उसने बने बनाए लंगोट लेने से मना कर दिया। बाजार से कपड़ा लिया और दर्जी के पास जाकर लंगोट सिलवा लिया। बस एक गड़बड़ हो गई, उसने लंगोट हरे रंग का सिलवाया। ठीक है अखाड़े पहुंचकर अगले दिन प्रेक्टिस शुरू हुई। भाई को लगा अखाड़े में आलसी पहलवान हैं। सो अखाड़े के बाद शाम को घर आकर फिर डम्‍बल और पुशअप और किए। रात तक दस्‍त छूट गए। 

Astrology Today by Sidharth Joshiअगले दिन से अखाड़ा और बंद हो गया। कई दिन लंगोट पहने जाने का इंतजार करता रहा। करीब सप्‍ताहभर में स्थिति काबू में आई। भाई ने हरा लंगोट पहना और अखाड़े पहुंचा, वहां पेट एक बार फिर जवाब दे गया। दौड़कर घर आया और लैट्रिन में ही अपसेट हो गया। 

मैं उसी समय उनके घर पहुंचा था। सारी कथा आदि से अंत तक सुनी। मुझे एक ही बात समझ में आई कि लाल लंगोट रेड सिग्‍नल की तरह काम करता होगा और हरा लंगोट पेट की हवा खराब करता होगा। मेरी बात को भाई ने अनसुना कर दिया। कई दिन पेट की यही स्थिति रही। बाद में तो पानी की तरह धार निकलने लगी। 

आखिर भाई बाजार से रेडीमेड लंगोट (लाल रंग का) लेकर आया। उसके बाद अखाड़े गया, तो पेट भी स्थिर रहा। मैंने अपनी डायरी में अंकित कर लिया कि लंगोट का रंग लाल ही होना चाहिए, कम से कम पहलवानों के लिए...

हो सकता है यह बात आपको मजाक लगे, लेकिन बड़ों से हमने भी सुन रखा है कि बुध पहने बागा, कभी न रहे नागा। यानी बुधवार को नए कपड़े पहनने वालों को हमेशा नए नए कपड़े मिलते रहेंगे। मंगलवार और शनिवार को नए कपड़े पहनने वालों के कपड़े जल्‍दी नष्‍ट होते हैं। 

रविवार को नए कपड़े पहनने पर वे जल्‍दी फटते हैं। कपड़ों के साथ कटने, फटने, खोने या दाग लगने की घटनाएं इतनी आम हैं कि हम इस पर कभी ध्‍यान नहीं देते। पर, जो लोग वार आदि का ध्‍यान रखते हैं उन्‍हें हम हमेशा टिप टॉप कपड़ों में देख सकते हैं। 

परिधानों की नक्षत्र कुण्‍डली

एक विशिष्‍ट अध्‍ययन में पाया गया है कि विशेष नक्षत्र में पहने गए कपड़े शानदार परिणाम देते हैं। मैंने तो नहीं, लेकिन मेरे गुरुजी ने यह प्रयोग कर रखा है और उसका शानदार परिणाम भी उन्‍हें हासिल हुआ। इसी तरह एक जातक को विवाह के नौ साल बाद भी कोई संतान नहीं हुई। उसे आगामी दो साल तक की तिथियां दी गई। ये तिथियां एक नक्षत्र विशेष की थी। इन नक्षत्रों में नियमित रूप से कपड़े पहनने के बाद महज डेढ़ साल में ही जातक को पुत्र की प्राप्ति हुई। 

ये दोनों उदाहरण मुझे यकीन दिलाने के लिए पर्याप्‍त हैं कि विशेष नक्षत्र में कपड़े पहनने से लाभ होता है। मनचाहा परिणाम हासिल किया जा सकता है। मैं चाहता तो था कि यहां सभी नक्षत्रों के बारे में जानकारी दूं, लेकिन गुरुजी ने ऐसा करने से मना कर दिया है। फिर भी इतनी छूट है कि मैं यह बता दूं कि बेहतर नक्षत्र कौन कौनसे हैं... 

अश्विनी, रोहिणी, पुनर्वसु, पुष्‍य, उत्‍तराफाल्‍गुनी, हस्‍त, चित्रा, स्‍वाति, विशाखा, अनुराधा, धनिष्‍ठा, उत्‍तराभाद्रपद और रेवती

इन नक्षत्रों में नए कपड़े पहनने के लिए अनुकूल नक्षत्र बताए गए हैं। शेष नक्षत्रों वाले दिनों में कपड़े पहनने से बचना चाहिए। कुल 27 नक्षत्रों में से इन तेरह नक्षत्रों को शुभ बताया गया है। हालांकि हर एक नक्षत्र का अपना महत्‍व है और फलादेश है। अगर आपको इनमें से हर एक नक्षत्र के बारे में विस्‍तार से जानकारी न भी हो तो आप मजे से इन नक्षत्रों में नए कपड़े पहनिए। अच्‍छा क्‍या होगा यह तय न भी हो तो होगा अच्‍छा, यह तय है। 


 और आखिर में भारतीय साड़ी पहनने की विधि भी...
Astrology Today by Sidharth Joshi

Astrology today by sidharth Joshi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें